सोना हो गया महंगा, चांदी की भी चमक बढ़ी, जानिए 24 कैरेट गोल्ड

 


राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 370 रुपये की तेजी के साथ 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच घरेलू बाजार में मूल्यवान धातु मजबूत हुई। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 600 रुपये की तेजी के साथ 91,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई जो पिछले कारोबारी सत्र में 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही। यह पिछले बंद भाव से 370 रुपये मजबूत है।’’




सोने-चांदी का वैश्विक भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,322 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार पर रहा जो पिछले बंद भाव से 17 डॉलर अधिक है। गांधी ने कहा कि हाल ही में अमेरिका में बेरोजगारी के आंकड़ों से सोने की कीमतों में तीन दिन में पहली बार उछाल आया है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिकी श्रम बाजार कमजोर हो रहा है। इससे अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दर में जल्दी कटौती की संभावना मजबूत हुई है। इसके अलावा, चांदी की कीमत 29.20 डॉलर प्रति औंस पर रही। पिछले सत्र में यह 28.94 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी।





सोने-चांदी का वायदा भाव

सोने-चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में भी शुक्रवार शाम को बढ़त दर्ज की गई। एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का घरेलू वायदा भाव 0.08 फीसदी या 56 रुपये की बढ़त के साथ 71,628 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 1.01 फीसदी या 903 रुपये की बढ़त के साथ 90,059 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रोहित-कोहली के संन्‍यास के बाद अब सुरेश रैना ने BCCI से कर दी खास मांग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन होगा रोहित और कोहली का रिप्लेसमेंट

गोविंदा के पैर में गोली लगी, रिवॉल्वर रखते वक्त मिसफायर