असफलता से सफलता की वो कहानियां जिन्होंने बदल दिया विश्‍व

 

असफलता से सफलता की वो कहानियां जिन्होंने बदल दिया विश्‍व

हम आपको दुनिया भर में सफलता से पहले असफलता की 8 ऐसी प्रसिद्ध असल कहानी बताने वाले हैं जो काफी प्रेरित करेंगी।


आप चाहे छात्र हों या जॉब की तलाश कर रहे युवा या फिर नौकरीपेशा, आपको असफलता जरूर मिलती होगी। यह सभी के जीवन में परेशान करने वाला और निराशावाद का कारण बनता है। हालांकि सफल लोगों का कहना है कि ‘जो लोग आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं उनके लिए असफलता, सफलता का ही एक रूप है, जो इनके जीवन में आता है और आएगा ही, बस हमें इसका सामना करने के लिए पहले से तैयार रहने की जरूरत है’।



 जे.के. राउलिंग

फेमस हैरी पॉटर नावेल की राइटर जेके राउलिंग हार्वर्ड में अपनी स्पीच के दौरान विफलता के महत्व और मूल्य को रेखांकित करते हुए कहा था कि "मैं एक महाकाव्य पैमाने पर विफल रही थी। मेरा बहुत कम उम्र में विवाह हुआ था, जो टूट गया था और मैं बेरोजगार थी, अपने माता-पिता के साथ मैं आधुनिक ब्रिटेन के सबसे गरीब लोगों में शामिल थी। उस समय तक मेरे माता-पिता के मन में मेरे लिए जो डर था और जो मैने किया था, दोनों ही समाप्त हो गए थे। मैं हर उस सामान्य मानक मैं सबसे बड़ी विफलता थी जिसे मैं जानती थी।” जेके राउलिंग ने कहा कि इस असफलता से मजबूती और दृढ़ निश्चयी के साथ बाहर आना ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी थी। इन परिस्थितियों में भी जेके राउलिंग ने हार नहीं मानी और पूरे विश्‍व में अपनी सफलता की इबारत लिखी।

स्टीव जॉब्स

आज पूरे विश्‍व में स्टीव जॉब्स को कौन नहीं जानता। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पूरे विश्‍व के अंदर क्रांति लाने वाले Apple की शुरुआत एक गैरेज में दो आदमियों ने किया था। आज हम इसे 2 बिलियन डॉलर से अधिक संपत्ति वाली कंपनी के रूप में जानते हैं जिसमें करीब 5000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं, लेकिन क्‍या आप जानते है कि इस कंपनी को शुरू करने वाले स्टीव जॉब्स को उनकी ही कंपनी से निकाल दिया गया था। इस दौरान समय ने उन्हें एहसास दिलाया कि अपने काम के लिए उनका जुनून असफलता की निराशा से अधिक है। नेक्स्ट और पिक्सर जैसे आगे के उपक्रमों ने अंततः जॉब्स को एप्पल में फिर से सीईओ की स्थिति में वापस ला दिया। वर्ष 2005 में जॉब्स ने अपने एक स्पीच में कहा था कि, "मैंने तब इसे नहीं देखा था, लेकिन यह मुझे मालुम है कि Apple से निकाल दिया जाना मेरे लिए सबसे अच्छी बात रही, जो कि मेरे साथ कभी भी हो सकती थी।" अगर आपकी भी जॉब चली गई है, तो उससे निराश न हों, बल्कि उससे दो कदम आगे बढ़ने की कोशिश करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

'भारत में साइबर घोटाले का बहुत बड़ा नेटवर्क',

अगले पांच दिनों तक राहत नहीं गुजरात में मानसून सक्रिय, कई इलाकों में भारी बारिश और जलजमाव अगले पांच दिनों तक राहत नहीं

पप्पू यादव ने सलमान खान को घुमाया फोन