UP: बिग बॉस में नजर आएंगी औरैया की शिवानी कुमारी, देहाती स्टाइल में वीडियो बनाकर हुईं है फेमस

 

UP: बिग बॉस में नजर आएंगी औरैया की शिवानी कुमारी, देहाती स्टाइल में वीडियो बनाकर हुईं है फेमस


औरैया जिले में सहार ब्लॉक के गांव अरियारी निवासी शिवानी अब अपनी काबिलियत के बल पर बिग बॉस पर नजर आ रही हैं। बिग बॉस के प्रोमो में शिवानी कुमारी खास अंदाज में दिखाई दे रही है। टिक टॉक में वीडियो बनाकर फेमस हुई ने देहाती स्टाइल में वीडियो बनाए। आज वह युवाओं की रोल मॉडल बन गई हैं।

शिवानी के बिग बॉस में आने से गांव के अलावा पूरे जिले में खुशी का माहौल है। शिवानी से पहले औरैया की सीमा परिहार भी बिग बॉस में प्रतिभाग कर चुकी है। शिवानी कुमारी 23 साल की है। 2019 में शिवानी ने गांव के एक लोगों के मोबाइल में टिकटॉक वीडियो बनाना सीखा तो शौक लगा।


घर में किल्लत थी, तो मोबाइल लेने की जिद की। घर में मां रूठ गई, लेकिन किसी तरह परिजनों ने मोबाइल दिलाया। शिवानी वीडियो बनाने लगी, लेकिन व्यूज नहीं आ रहे थे। अचानक ही एक वीडियो में शिवानी ने देहाती स्टाइल में फ्रेंड की जगह फ्रेंडा बोलकर वीडियो बनाया, तो वह वीडियो एक मिलियन पार चल गया।

टिकटॉक बंद हुआ, तो यूट्यूब चैनल बनाया
इसके बाद टिक टॉक में शिवानी फेमस हो गईं। टिकटॉक बंद हुआ, तो शिवानी ने यू ट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज बनाया और वीडियो बनाना जारी रखा। इससे शिवानी के यू ट्यूब पर 2.7 मिलियन और इंस्टाग्राम में चार मिलियन सब्सक्राइबर हो गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रोहित-कोहली के संन्‍यास के बाद अब सुरेश रैना ने BCCI से कर दी खास मांग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन होगा रोहित और कोहली का रिप्लेसमेंट

गोविंदा के पैर में गोली लगी, रिवॉल्वर रखते वक्त मिसफायर