मंधाना और हरमनप्रीत के बीच शुरू हुई नई जंग

 


महिला एशिया कप 2024 में भारत ने यूएई को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने एकतरफा मुकाबले में 78 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने जहां स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं, यूएई की गेंदबाज ने टी20I में बड़ा मुकाम हासिल किया।

दरअसल, भारतीय महिला टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत कौर के नाम टी20I में 3415 रन हो गए हैं। वहीं, स्मृति मंधाना के नाम 3378 रन दर्ज हैं। हरमनप्रीत कौर ने मंधाना को पीछे छोड़ दिया है।

एक दूसरे से आगे निकले की होड़

महिला एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 45 रन की पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा था। दूसरे मैच में यूएई के खिलाफ 66 रन की पारी खेल हरमनप्रीत कौर ने फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है। तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज मौजूद हैं।

दूसरी तरफ यूएई की गेंदबाज धरनीधरका ने WT20I में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला। वह यूएई की पहली गेंदबाज बनी जिन्होंने एक पारी में सर्वाधिक 42 रन खर्च किए। इससे पहले यह रिकॉर्ड खुशी शर्मा के नाम पर था। खुशी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 38 रन दिए थे। भारत के खिलाफ मैच में होतचंदानी ने 40 रन लुटाए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रोहित-कोहली के संन्‍यास के बाद अब सुरेश रैना ने BCCI से कर दी खास मांग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन होगा रोहित और कोहली का रिप्लेसमेंट

गोविंदा के पैर में गोली लगी, रिवॉल्वर रखते वक्त मिसफायर