यूक्रेन का रूस पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला

 यूक्रेन ने रूस पर सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। राजधानी मॉस्को में ड्रोन अटैक में कई इमारतें धराशायी हो गई हैं। मॉस्को एयरपोर्ट से 50 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा जबकि कई उड़ानें रद्द भी हो गई। रूस ने दावा किया कि मॉस्को क्षेत्र के ऊपर कम से कम 20 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया गया जबकि आठ अन्य क्षेत्र में 124 ड्रोनों को मार गिराया गया।





एजेंसी, मॉस्को। यूक्रेन ने मंगलवार को मॉस्को पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया है। 144 ड्रोन से किए इस हमले में दर्जनों इमारतें नष्ट हो गईं। हमले की वजह से रूस को मॉस्को एयरपोर्ट से 50 उड़ानों को डायवर्ट करने को मजबूर होना पड़ा।

रूस का यूक्रेन के ड्रोन को नष्ट करने का दावा

रूस ने दावा किया कि मॉस्को क्षेत्र के ऊपर कम से कम 20 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया गया, जबकि आठ अन्य क्षेत्र में 124 ड्रोनों को मार गिराया गया। इस दौरान मॉस्को के पास एक महिला की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रोहित-कोहली के संन्‍यास के बाद अब सुरेश रैना ने BCCI से कर दी खास मांग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन होगा रोहित और कोहली का रिप्लेसमेंट

गोविंदा के पैर में गोली लगी, रिवॉल्वर रखते वक्त मिसफायर