बंगाल के सरकारी अस्पतालों में मुर्दों के अंगों का काला खेल
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या मामले सीबीआई की जांच जारी है। गुरुवार को सीबीआई ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पतालों में शवगृह से मुर्दों के अंग बेचकर कम से कम 200 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है। सीबीआई ने शव परीक्षण और क्षत-विक्षत शवों के रिकॉर्ड एकत्र किए हैं।
बंगाल के सरकारी अस्पतालों में कई शवगृह वस्तुत: भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं। सीबीआई की शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि पिछले सात साल में मुर्दों के अंग बेचकर कम से कम 200 करोड़ का भ्रष्टाचार किया गया है। इस मामले में कुछ निजी अस्पतालों को भी चिन्हित किया गया है। अंगों की तस्करी राज्य के साथ बांग्लादेश में भी की जा रही थी।
संदीप घोष के दो करीबियों से पूछताछ
केंद्रीय जांच एजेंसी को आरजी कर अस्पताल के वित्तीय भ्रष्टाचार के मामले में अस्पताल के पूर्व उपाधीक्षक अख्तर अली की शिकायत पर जांच के दौरान मुर्दाघर से अंग बेचने के प्रारंभिक सुराग मिले हैं। सूत्रों के अनुसार अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के दो करीबियों से तीन दौर की पूछताछ के बाद अवैध अंग व्यापार के पुख्ता सबूत मिले हैं। सूत्रों ने कहा है कि आरजी कर अस्पताल के शवगृह से पिछले सात वर्षों के शव परीक्षण और क्षत-विक्षत शवों के रिकॉर्ड एकत्र किए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें