विरोध प्रदर्शनों के आगे झुकने के मूड में नहीं!

 

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आरजी कर कांड को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शनों को केंद्र की साजिश करार दिया है। ममता ने मृतका के परिवार को रुपये की पेशकश के आरोप को नकारते हुए आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टरों से जल्द से जल्द काम पर लौटने का अनुरोध किया।

उन्हें बातचीत का भी न्योता दिया है। सोमवार को राज्य सचिवालय नवान्न में हुई प्रशासनिक बैठक में ममता ने कहा, 'यह (आरजी कर कांड के बाद जारी विरोध-प्रदर्शन) निश्चित रूप से केंद्र की साजिश है। इसमें कुछ वामपंथी दल भी शामिल हैं। यह मामला अब सीबीआई के हाथों में है। इसके बावजूद बंगाल में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है। वे पड़ोसी देश (बांग्लादेश) में उथल-पुथल का फायदा उठाना चाहते हैं, लेकिन भूल गए हैं कि भारत और बांग्लादेश अलग राष्ट्र हैं। वाट्सऐप ग्रुप के जरिए भी पूरी दुनिया में बंगाल का नाम बदनाम करने की साजिश चल रही है।'


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रोहित-कोहली के संन्‍यास के बाद अब सुरेश रैना ने BCCI से कर दी खास मांग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन होगा रोहित और कोहली का रिप्लेसमेंट

गोविंदा के पैर में गोली लगी, रिवॉल्वर रखते वक्त मिसफायर