Baba Siddique हत्याकांड में अब तक क्या-क्या हुआ खुलासा?

 








बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में अब तक दो आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिन्हें पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने कई बड़े खुलासे करते हुए जांच में सामने आए अब तक के तथ्यों की भी जानकारी दी। साथ ही पुलिस ने कहा कि वह चुनाव से पहले राजनीतिक एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले बाबा सिद्दीकी जैसे बड़े नेता की हत्या से पूरा राज्य दहल गया है। बाबा पूर्व में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। शनिवार रात करीब 9:30 बजे बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में बेटे जीशान के कार्यालय से निकलते समय उन्हें गोली मार दी गई।

इसके बाद उन्हें पास के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया। इस दौरान पुलिस ने मामले में अब तक सामने आई जानकारी का खुलासा भी किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रोहित-कोहली के संन्‍यास के बाद अब सुरेश रैना ने BCCI से कर दी खास मांग

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन होगा रोहित और कोहली का रिप्लेसमेंट

गोविंदा के पैर में गोली लगी, रिवॉल्वर रखते वक्त मिसफायर