हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द और कई का रूट बदला
Jharkhand train accident बड़ाबंबो में मंगलवार को हुए रेल हादसे के बाद रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के पटरी से उतरने से कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे (Jamshedpur train accident) के बाद प्रभावित रेल सेवाओं की जानकारी देते हुए एक अधिसूचना जारी की है। रद्द की गईं ट्रेनें हावड़ा-टिटलागढ़-केबजोर इस्पात एक्सप्रेस (22861) खड़गपुर-झाझा-धनेश्वर (08015/18019) हावड़ा-बरौनी-हावड़ा जन शताब्दी (12021/12022) शॉर्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेनें बरौनी-टाटा (18114) राउरकेला में एर्नाकुलम-टाटा (18190) चक्रधरपुर में हावड़ा-चक्रधरपुर (18011) आदित्यपुर में डायवर्ट की गईं ट्रेनें हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दुरंतो (12262): खड़गपुर-भुवनेश्वर मार्ग से हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस (12130): सिनी-खंडवा-प्रयागराज-इटावा-नई दिल्ली-रोहतक मार्ग से हावड़ा-जमालपुर (18005): चंदनपुर-मुरी-इटावा-रोहतक मार्ग से हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल (12834): चंदनपुर-प्रयागराज-इटावा-रोहतक मार्ग से पुरी-यिनरक (18477): चंदनपुर-ब...