संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हावड़ा-मुंबई मेल हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द और कई का रूट बदला

Jharkhand train accident  बड़ाबंबो में मंगलवार को हुए रेल हादसे के बाद रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल (12810) के पटरी से उतरने से कई ट्रेनों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट या डायवर्ट कर दिया गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे (Jamshedpur train accident) के बाद प्रभावित रेल सेवाओं की जानकारी देते हुए एक अधिसूचना जारी की है। रद्द की गईं ट्रेनें हावड़ा-टिटलागढ़-केबजोर इस्पात एक्सप्रेस (22861) खड़गपुर-झाझा-धनेश्वर (08015/18019) हावड़ा-बरौनी-हावड़ा जन शताब्दी (12021/12022) शॉर्ट टर्मिनेट की गईं ट्रेनें बरौनी-टाटा (18114) राउरकेला में एर्नाकुलम-टाटा (18190) चक्रधरपुर में हावड़ा-चक्रधरपुर (18011) आदित्यपुर में डायवर्ट की गईं ट्रेनें हावड़ा-मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस दुरंतो (12262): खड़गपुर-भुवनेश्वर मार्ग से हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस (12130): सिनी-खंडवा-प्रयागराज-इटावा-नई दिल्ली-रोहतक मार्ग से हावड़ा-जमालपुर (18005): चंदनपुर-मुरी-इटावा-रोहतक मार्ग से हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल (12834): चंदनपुर-प्रयागराज-इटावा-रोहतक मार्ग से पुरी-यिनरक (18477): चंदनपुर-ब...

अब 3.75 लाख की कमाई पर कोई टैक्स नहीं

चित्र
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 23 जुलाई को मोदी 3.0 का पहला बजट पेश कर रहीं हैं। इस बजट से आम जनता से लेकर उद्योग जगत को बड़ी उम्मीदें हैं। इस बजट में सरकार का फोकस महिलाओं,युवाओं पर रहा है। वहीं, बिहार और आंध्र प्रदेश के विकास पर मोदी सरकार का खास ध्यान रहा है। गौरतलब है कि मोदी सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव किए हैं।  केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "पर्यटन हमेशा से हमारी सभ्यता का हिस्सा रहा है। भारत को वैश्विक गंतव्य के रूप में स्थापित करने के हमारे प्रयासों से रोजगार के अवसर पैदा होंगे और अन्य क्षेत्रों में भी अवसर खुलेंगे। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि मैं प्रस्ताव करती हूं कि गया में विष्णुपथ मंदिर और बोधगया में महाबोधि मंदिर का आध्यात्मिक महत्व बहुत अधिक है। हम उन्हें विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए सफल काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर वहां कॉरिडोर विकसित करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में राजगीर और नालंदा के लिए एक व्यापक विकास पहल की जाएगी। हम ओडिशा में पर्यटन को बढ़ावा देंगे, जिसमें प्राकृतिक सुंदरता, मंदिर, शिल्पकला, प्राकृतिक परिदृश्...

संविदा कर्मियों के लिए आ गई खुशखबरी

चित्र
  कोविड महामारी में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में संविदा पर भर्ती किए गए 2,200 कर्मचारियों को नहीं निकाला जाएगा। उन्हें एनएचएम, उत्तर प्रदेश के दूसरे स्वास्थ्य कार्यक्रमों में समायोजित किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के हस्तक्षेप के बाद सोमवार को एनएचएम की मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवेल की ओर से इसके आदेश जारी कर दिए गए। ऐसे में अब इन संविदा कर्मियों को बड़ी राहत मिल गई है। वह यथावत कार्य करते रहेंगे। सोमवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में पहुंचे संविदा कर्मचारी समायोजित किए जाने की मांग को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सरकारी आवास पहुंच गए थे। भारी संख्या में मौजूद कर्मचारियों को पुलिस ने किसी तरह मशक्कत कर गेट पर रोका।  उप मुख्यमंत्री आवास से बाहर आए और उन्होंने उनकी मांग को सुना। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के समय कुल 7,200 संविदा कर्मचारियों को भर्ती किया गया था और जरूरत के अनुसार 5,500 कर्मियों को एनएचएम के दूसरे कार्यक्रमों में समायोजित किया गया है। बाकी बचे कर्मचारियों को भी समायोजित किया जाएगा। किसी भी कर्मचारी को नौकरी से बाहर नहीं निकाला जाएगा। सरकार पू...

मंधाना और हरमनप्रीत के बीच शुरू हुई नई जंग

चित्र
  महिला एशिया कप 2024 में भारत ने यूएई को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने एकतरफा मुकाबले में 78 रन से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने जहां स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा तो वहीं, यूएई की गेंदबाज ने टी20I में बड़ा मुकाम हासिल किया। दरअसल, भारतीय महिला टीम के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत कौर के नाम टी20I में 3415 रन हो गए हैं। वहीं, स्मृति मंधाना के नाम 3378 रन दर्ज हैं। हरमनप्रीत कौर ने मंधाना को पीछे छोड़ दिया है। एक दूसरे से आगे निकले की होड़ महिला एशिया कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 45 रन की पारी खेलने वाली स्मृति मंधाना ने हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ा था। दूसरे मैच में यूएई के खिलाफ 66 रन की पारी खेल हरमनप्रीत कौर ने फिर से पहला स्थान हासिल कर लिया है। तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज मौजूद हैं। दूसरी तरफ यूएई की गेंदबाज धरनीधरका ने WT20I में एक शर्मनाक रिकॉर्ड बना डाला। वह यूएई की पहली गेंदबाज बनी जिन्होंने एक पारी में सर्वाधिक 42 रन खर्च किए। इससे पहले...

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कौन होगा रोहित और कोहली का रिप्लेसमेंट

चित्र
  भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20I उत्तराधिकारियों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। दिनेश कार्तिक ने चार युवा खिलाड़ियों को उनका उत्तराधिकारी बताया है। कार्तिक ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में चार युवा खिलाड़ी रोहित और कोहली की ही तरह भूमिका निभाएंगे। रोहित और कोहली  दोनों टी20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वालों खिलाड़ियों के रूप में संन्यास लिया। दोनों आने वाली पीढ़ी के लिए बड़ी जिम्मेदारी छोड़ गए हैं। हालांकि, कार्तिक को लगता है कि आने वाली पीढ़ी उनकी विरासत को आगे ले जाने में पूरी तरह सक्षम है। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल को उनके संभावित रिप्लेसमेंट के रूप में चुना। कार्तिक ने बताए चार नाम क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक ने कहा, सबसे पहले उन्हें (रोहित और कोहली) रिप्लेस करना बहुत मुश्किल है, लेकिन मुझे लगता है कि प्लेइंग इलेवन में इस समय चार विकल्प हैं। ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शुभमन गिल हैं। मुझे लगता है कि यशस्वी जायसवाल निश्चित रूप से टी20I क्रिकेट में प्ले...

माइक्रोसॉफ्ट आउटेज से थमी पूरी दुनिया

चित्र
   Microsoft Outage:  माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज-10 का इस्तेमाल करने वाले टर्मिनलों में ब्लू स्क्रीन आने की वजह से शुक्रवार को दुनिया एक तरह से ठहर सी गई। इस कारण कई देशों में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, बैंकों एवं अस्पतालों की प्रणालियां ऑफलाइन हो गईं एवं मीडिया प्रतिष्ठानों का कामकाज रुक गया। इस आउटेज की वजह से दुनियाभर की कंपनियां और सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। भारत में दिखा व्यापक असर भारत के जनजीवन पर भी इसका व्यापक असर हुआ। इसकी वजह से जहां दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु समेत कई शहरों में 200 से ज्यादा उड़ान सेवाओं के बाधित होने से यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं, शेयर बाजार से जुड़ी ब्रोकर एजेंसियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है, जिसकी वजह से शेयर कारोबार को लेकर दिक्कतें पैदा हुईं। भारत के बैंकिंग व वित्तीय सेक्टर पर कोई बड़ा असर नहीं देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी, होंडा व कुछ दूसरी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भी कहा कि उनका कामकाज प्रभावित हुआ है। अच्छी बात यह रही कि अमेरिका व पश्चिमी देशों के बैंकिंग सेक्टर की तरह भारत के बैंकिंग व ...

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का क्यों हुआ तलाक?

चित्र
  हार्दिक पांड्या और नताशा स्‍टेनकोविक के बीच तलाक की चल रही खबरों पर अब पूर्ण विराम लग गया। हार्दिक और नताशा ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर तलाक की पुष्टि की। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या  (Hardik Pandya)  और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक  (Natasa Stankovic)  आपसी सहमति से अलग हो गए हैं। आईपीएल 2024 से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी नताशा को जीत के जश्न से दूर देखा गया था। अनंत अंबानी की शादी में भी हार्दिक को अकेले ही देखा गया था। अब दोनों ने ही तलाक की पुष्टि की है। श्रीलंका दौरे के गुरुवार को भारतीय टीम की घोषणा की। रोहित के टी20 अंतरराष्ट्रीय किक्रेट से संंन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को नया कप्तान बनाया गया है। हार्दिक पांड्या भी कप्तानी की रेस में थे,लेकिन उन्हें कप्तान नहीं बनाया गया। यही नहीं, हार्दिक से उपकप्तानी भी छिन गई है। वनडे और टी20 में शुभमन गिल को नया उपकप्तान बनाया गया है। 

महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

चित्र
   छत्तीसगढ़ सीमा के पास महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इसमें कम से कम 12 नक्सली मारे गए। वहीं दो सुरक्षाकर्मी भी मुठभेड़ में घायल हो गए। अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई की ये जानकारियां दी। गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने एजेंसी को बताया कि वांडोली गांव में दोपहर में सी 60 कमांडो और नक्सलियों के बीच भारी गोलीबारी हुई और यह छह घंटे तक जारी रही। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल से माओवादियों के 12 शवों के अलावा 3 एके-47, 2 इंसास राइफल, एक कार्बाइन और एक एसएलआर सहित सात ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए हैं। लिस के अनुसार मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान टीपागढ़ दलम के प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण अत्राम उर्फ ​​विशाल अत्राम के रूप में हुई। पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सी 60 कमांडो टीमों और गढ़चिरौली पुलिस के लिए 51 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है। माओवादियों की पहचान और इलाके की सर्चिंग जारी है।'

अपने पूर्व सैनिकों को आतंकी बनाकर भेज रहा है पाकिस्तान

चित्र
  र स्थानीय युवाओं की आतंकी संगठनों में भर्ती पूरी तरह बंद होने के बाद पाकिस्तान अपने पूर्व सैनिकों को आतंकी बनाकर भेज रहा है। सुरक्षा एजेंसियों के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, जम्मू इलाके में पिछले डेढ़ महीने के आतंकी हमलों में पाकिस्तानी सेना के पूर्व सैनिकों की संलिप्तता के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं। एजेंसियों के अनुसार, लोकसभा चुनाव में कश्मीर घाटी में भारी मतदान के बाद पाकिस्तान हताशा में विधानसभा चुनाव के पहले माहौल खराब करने के लिए जम्मू इलाके में हमलों को अंजाम दे रहा है। चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद डेढ़ महीने में नौ आतंकी हमलों में सुरक्षा बलों के 12 जवान मारे गए हैं और 13 घायल हुए हैं। Jammu Terrorist Attack: अपने पूर्व सैनिकों को आतंकी बनाकर भेज रहा है पाकिस्तान, सुरक्षा एजेंसियों ने किए चौंकाने वाले खुलासे जम्मू के डोडा में सोमवार देर रात आतंकयों से हुई मुठभेड़ में सेना के पांच जवान बलिदान हो गए। सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि इन आतंकी हमलों में पाकिस्तानी सेना के पूर्व सैनिकों की संलिप्तता के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जम्मू...

जब तक ठाकरे CM नहीं बन जाते, मन को शांति नहीं मिलेगी

चित्र
  मुंबई।  उत्तराखंड में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सोमवार को उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री पर मुलाकात की। वह ठाकरे के घर एक पूजा समारोह में आए। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और कहा कि उद्धव ठाकरे विश्वासघात के शिकार हुए हैं। मैं इस बात से काफी दुखी हूं। मेरे साथ अन्य लोग भी काफी दुखी हैं और जनता का यह दुख तब तक खत्म नहीं होगा, जब तक वह दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन जाते हैं।  अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि मैंने आज शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे के अनुरोध पर उनसे उनके बांद्रा स्थित आवास पर मुलाकात की। शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे विश्वासघात के शिकार हैं। उद्धव ठाकरे के साथ जो विश्वासघात हुआ है, इससे मैं ही नहीं कई अन्य लोग भी दुखी हैं। कराचार्य ने कहा कि जब तक वे दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन जाते, लोगों का दर्द कम नहीं होगा। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि उन्होंने (उद्धव) कहा कि वह हमारे आशीर्वाद के अनुसार जो भी आवश्यक होगा, करेंगे। अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि विश्वासघात सबसे बड़ा पाप है। जो विश्वा...

ओबामा रच रहे हैं बाइडन को राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटाने की साजिश

चित्र
  वाशिंगटन।  अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट्स की ओर से जो बाइडन की उम्मीदवारी को लेकर लगातार चर्चा तेज है। जो बाइडन के खराब होते स्वास्थ्य को लेकर लोग चिंतित हैं और ट्रंप के सामने उम्मीदवार के तौर पर उनकी क्षमता को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। खुद डेमोक्रेट के कई नेता सार्वजनिक तौर पर इस पर चिंता जाहिर कर चुके हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि डेमोक्रेट पार्टी उम्मीदवार बदलने पर भी विचार कर रही है। अब एक और सनसनीखेज दावे ने अमेरिकी राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। एक अमेरिकी टीवी शो के होस्ट ने दावा किया है कि बाइडन को राष्ट्रपति पद की रेस से हटाने के लिए डेमोक्रेट के नेताओं की एक लॉबी साजिश रच रही है। उन्होंने इसे लेकर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर आरोप लगाया है। हिल की एक रिपोर्ट में अमेरिकी टीवी शो मॉर्निंग जो के होस्ट जो स्कारबोरो के हवाले से बताया गया है कि कई डेमोक्रेट नेता मानते हैं कि बराक ओबामा चुपचाप पर्दे के पीछे बाइडन को राष्ट्रपति की रेस से हटाने के लिए काम कर रहे हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार ओबामा और पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने निजी तौर ...

PM Narendra Modi ने अब X पर बनाया नया रिकॉर्ड

चित्र
  PM Narendra Modi ने अब X पर बनाया नया रिकॉर्ड, 100 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले नेता बने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नया रिकॉर्ड बना दिया है। इन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर 100 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसा करने वाले वे दुनिया के पहले नेता बन गए हैं। दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नरेंद्र मोदी की अच्छी खासी फॉलोइंग है। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी 91.2 मिलियन फॉलोअर हैं

पचुनावों में 'INDI' गठबंधन की बल्ले-बल्ले, 13 में से 5 सीटों पर कांग्रेस आगे

चित्र
  जागरण डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आएंगे। बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश में हाल ही में ये मतदान हुआ था।  मतगणना शुरू हो गई है। पंजाब में जालंधर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव को मुख्यमंत्री भगवंत मान के लिए अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है। सीएम मान ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद इस सीट पर जीत हासिल करने के लिए हरसंभव प्रयास किया है। वहीं, हिमाचल में सीएम सुक्खू की पत्नी मैदान में उतरीं, यहां सीएम की साख का सवाल है। हिमाचल प्रदेश की तीनों सीटों पर नतीजें आ गए हैं। देहरा सीट पर मुख्यमंत्री सु​खविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर जीत गई हैं। हमीरपुर सीट पर भाजपा के आशीष शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र वर्मा को हराया है। नालागढ़ सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने भाजपा के केएल ठाकुर को हरा दिया है। रुपौली में निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह 1036 वोट से आगे हैं। विधानसभा उप चुनाव की मतगणना के 7वें राउंड तक जदयू के कलाधर मण्डल ...

25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस

चित्र
  केंद्र की मोदी सरकार ने 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' मनाने का एलान किया है। इसको लेकर केंद्र सरकार ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर अधिसूचना की प्रति पोस्ट कर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी तानाशाही मानसिकता को दर्शाते हुए देश में आपातकाल लगाकर भारतीय लोकतंत्र की आत्मा का गला घोंट दिया था। लाखों लोगों को अकारण जेल में डाल दिया गया और मीडिया की आवाज को दबा दिया गया। भारत सरकार ने हर साल 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' के रूप में मनाने का निर्णय किया है। यह दिन उन सभी लोगों के विराट योगदान का स्मरण करायेगा, जिन्होंने 1975 के आपातकाल के अमानवीय दर्द को झेला था।" केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी एक राजपत्र अधिसूचना में कहा गया है कि 25 जून, 1975 को आपातकाल की घोषणा की गई थी, जिसके बाद "तत्कालीन सरकार द्वारा सत्ता का घोर दुरुपयोग किया गया और भारत के लोगों पर ज्यादती और अत्याचार किए गए।" इ...

दिल्ली के सीएम को सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

चित्र
  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट  (Supreme Court)  से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है। अब सीएम केजरीवाल ( Arvind Kejriwal)  को लेकर सीबीआई वाले मामले में तीन सदस्यों की बेंच सुनवाई करेगी। बताया गया कि बड़ी बेंच की सुनवाई तक केजरीवाल जेल में ही रहेंगे। वहीं, केजरीवाल को जमानत मिलने से आप कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है। आप का कहना है कि सीएम केजरीवाल को बेवजह जेल में रखा हुआ है।  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत दे दी गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली उनकी याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी बेंच को भेज दिया है। आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग केस में ईडी द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार यानी आज सुनवाई की है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि झूठे के...

ऊधमपुर में सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू

चित्र
  जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मुठभेड़ के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बता दे कि इससे पहले कठुआ में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला कर दिया था जिसमें पांच जवान बलिदान हो गए थे। कठुआ में आतंकी हमले के बाद अब ऊधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। संग और मंग इलाके में पुलिस पोस्ट के पास आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। बताया जा रहा है रात आठ बजे के करीब आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी शुरु हुई है। एसओजी, सीआरपीएफ और सेना आतंकियों की घेराबंदी कर रही है। इससे पहले 28 अप्रैल 2024 को आतंकियों ने बसंतगढ़ के चोचरू गला में आतंकियों ने एसपीओ और वीडीजी के दल पर घात लगा कर हमला किया था। इसमें एक वीडीजी बलिदान हो गए थे। उसके बाद से इलाके में सघन तलाशी अभियान और आतंकियों के स्केच जारी किए थे। आतंकियों को शरण देने वाले उनके एक मददगार को भी कठुआ के लोहा नाथी से गिरफ्तार किया गया था। आतंक...

टीम इंडिया के 25वें हेड कोच बने गौतम गंभीर, जानें अब तक किस-किस दिग्‍गज ने बढ़ाई इस पद की शोभा

चित्र
  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। वह जुलाई के अंत में शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया से जुड़ेंगे और उनका कार्यकाल वनडे विश्‍व कप 2027 तक रहेगा। पहले भारतीय टीम के साथ कोच नहीं मैनेजर हुआ करते थे। स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को गौतम गंभीर को भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया। गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है। वह जुलाई के अंत में शुरू होने वाले श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया से जुड़ेंगे और उनका कार्यकाल वनडे विश्‍व कप 2027 तक रहेगा। BCCI सचिव जय शाह ने एक्‍स पर इस बात की जानकारी दी। गंभीर भारतीय मेंस टीम के 25वें हेड कोच होंगे। इससे पहले 24 दिग्‍गज इस पद की शोभा बढ़ा चुके हैं। इनमें ज्‍यादातर भारतीय तो कुछ विदेश कोच भी शामिल हैं। पहले भारतीय टीम के साथ कोच नहीं मैनेजर हुआ करते थे। 1983 में जब कपिल देव की कप्‍तानी वाली भारतीय टीम ने विश्‍व कप जीता था पीआर मान सिंह टीम के मैनेजर थे। महेंद्र सिं...